चंबा ,26 जून : सहायक आयुक्त मनीष चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐतिहासिक मिंजर मेला के सफल आयोजन के लिए फ्लेक्स प्रिंटिंग प्रति स्क्वेयर फुट, फूलों के गुलदस्ते मालाएं एवं फूलों के स्टिके, ड्राई फ्रूट, जूस ,कोल्ड ड्रिंक्स , मिंजर 3 सरी मंदिर 5 सरी, चंबयाली धाम, 8 दिन के लिए वीडियोग्राफी सीडी सहित, फोटोग्राफी एल्बम सहित, होटल किराए पर लेने और शहर की दीवारों और मुख्य स्थानों पर सजावट हेतु फ्लेक्स, बैनर लगाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।
इच्छुक निविदाकर्ता 29 जून दोपहर 3 बजे तक कार्यालय में निविदाएं जमा करवा सकते हैं। निविदाएं 29 जून को ही खोली जाएंगी। इसके तहत प्रति निविदा के दर से दो हजार की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। निविदाओं को स्वीकार एवं अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित रहेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर पर 01899-222408 पर संपर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply