बिलासपुर, 24 जून : पुलिस थाना घुमारवीं के तहत पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान भगेड़ से औहर मार्ग पर एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया है। आरोपी का नाम विनय कुमार पुत्र कुलदीप सिंह चंदेल गांव सोपता डॉ. बैहनाजट्टां तहसील झंडूता से 0.91 ग्राम चिट्टा और दस रुपये का अधजला नोट बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं के तहत पुलिस की टीम भगेड़ से औहर मार्ग पर गश्त कर रही थी। जैसे ही वह औहर मार्ग पर पहुंची तो एक युवक विनय कुमार पैदल आ रहा था। जैसे ही उसने पुलिस की टीम को देखा तो वह भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसने एक पैकेट सड़क के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने उसके भागने की कोशिश को नाकाम करते हुए धर दबोचा और फेंकी हुई वस्तु के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply