तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पार कर रही महिला को मारी टक्कर 

बिलासपुर, 24 जून : पुलिस थाना सदर के तहत हाउसिंग कॉलोनी के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक राहगीर महिला को टक्कर मार कर घायल कर दिया। घायल महिला को महिला की बेटी ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज करवाया जा रहा है। 

पुलिस को दी शिकायत में घायल महिला कुसुमलता पत्नी रोशनलाल बदसौर तहसील सदर ने कहा है कि वह अपनी बेटी के पास हाउसिंग कॉलोनी जा रही थी। वह जब ऑटो से उतरी और सड़क को पार करने लगी तो इतने में एक अल्टो कार नंबर (HP33B3027) तेज रफ्तार के साथ आई और टक्कर मार दी।

घायल महिला का कहना है कि इस टक्कर में उसे काफी चोट आई है। तथा उसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *