25 से 28 जून तक आयोजित होगा हिमाचल दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 

चंबा, 22 जून : उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि जिला चंबा में 25 जून से 28 जून तक राज्य स्तरीय हिमाचल दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ऐतिहासिक चौगान मैदान में किया जाएगा। प्रीमियर लीग में प्रदेश के विभिन्न जिलों के दिव्यांग क्रिकेटर भाग लेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डीसी राणा ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान दी।

इस दौरान प्रीमियर लीग सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के दायित्व भी निर्धारित किए। उन्होंने कहा कि जिला चंबा दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के सहयोग से इस लीग का आयोजन किया जाएगा। लीग में चार टीमें गठित की गई है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे । उन्होंने कहा कि प्रीमियर लीग के विजेता व प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजन में एचपीसीए के जिला समन्वयक मनुज शर्मा भी अपना  सहयोग देंगे।

बैठक में सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण कुमार, जिला खेल अधिकारी प्रदीप धीमान, पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राकेश कुमार, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चंबा अक्षित गुप्ता, तहसील कल्याण अधिकारी चंबा अनिल पुरी सहित  सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी चंबा नीना सहगल, अध्यक्ष प्रेरणा दी इंस्पिरेशन संस्था दीपक भाटिया, अध्यक्ष जिला चंबा दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन अजय कुमार मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *