धर्मशाला : ITI पास युवाओं का 23 जून को होगा साक्षात्कार 

धर्मशाला, 21 जून : आईटीआई धर्मशाला में 23 जून, 2022 को जीएमपी टेक्निकल सोल्युशन्स, बरोटीवाला, जिला सोलन द्वारा फिटर, पेंटर और वेल्डर तथा होंडा कार इण्डिया लिमिटेड, राजस्थान द्वारा फिटर, मैकेनिस्ट, पेंटर, टर्नर, वेल्डर, ऑटोमोबाइल डीजल मैकेनिक/ ट्रैक्टर मैकेनिक, फाउंडरी ड्राइवर के पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। 

इस साक्षात्कार में आईटीआई प्रशिक्षित युवक जिन्होने उपरोक्त व्यवसायों में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है,वो भाग ले सकते हैं। 
यह जानकारी संस्थान के नियुक्ति अधिकारी राजीव कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 23 जून, 2022 प्रातः 10.00 बजे संस्थान में आकार साक्षात्कार में भाग ले सकते है। चयनित उम्मीदवारों को जीएमपी टेक्निकल सोल्युशन्स, बरोटीवाला, जिला सोलन द्वारा 15100/- रुपये तथा होंडा कार इंडिया लिमिटेड, राजस्थान द्वारा 24250/- रुपये प्रति माह वेतन व अन्य सुविधाएं कंपनी के नियमानुसार दी जाएगी। 

साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने साथ दसवीं व आईटीआई के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व 3 फोटोग्राफ तथा अन्य सभी प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियां लेकर आना आवश्यक होगा। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के कार्यालय दूरभाष 01892-223182 पर संपर्क कर सकते हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *