बिलासपुर, 19 जून : बिलासपुर जिला में एम्स खुलने से जहां जिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की आस बंधी है। वहीं इससे प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने के दरवाजे खुले हैं। इससे सबसे अधिक दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
बिलासपुर जिला के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए एम्स बिलासपुर और आईसीएमआर, आरएमआरसी फील्ड स्टेशन केलांग के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, आईसीएमआर क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, आरएमआरसी गोरखपुर फील्ड स्टेशन केलांग और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स बिलासपुर के बीच लाहौल और स्पीति के दूरस्थ और दुर्गम आदिवासी जिले में स्वास्थ्य देखभाल नीति तैयार करने, संयुक्त अनुसंधान और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
एमओयू पर डॉ. रजनी कांत, निदेशक आईसीएमआर-आरएमसी गोरखपुर और डॉ. संजय विक्रांत, डीन अकादमी एम्स बिलासपुर ने डॉ. वीएम कटोच पूर्व सचिव स्वास्थ्य अनुसंधान और डीजीए आईसीएमआर और डॉ. वीर सिंह नेगी कार्यकारी निदेशक एम्स बिलासपुर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।