सोलन : डॉ. राजीव सैजल ने 68 लाख की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

सोलन, 17 जून : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने गत दिवस 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत सामुदायिक भवन चामत भड़ेच का लोकार्पण करने के साथ कत्यारा में 55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन भी किया।

इस अवसर पर देव श्री विजेश्वर महादेव मंदिर के प्रागंण में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश के गरीब लोगों के लिए हिमकेयर योजना वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में दाखिल होने वाले व्यक्ति का 05 लाख रुपये तक का ईलाज सरकार द्वारा निःशुल्क करवाया जाता है तथा सरकार ने इस वर्ष से हिमकेयर कार्ड पंजीकरण की समयावधि एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति के लिए सहारा योजना क्रियान्वित की गई है जिसके तहत कैंसर, मस्कूलर डिस्ट्रॉफी व अधरंग जैसी गम्भीर बीमारियों के रोगियों को 03 हजार रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 1750 से अधिक डॉक्टरों की भर्ती की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 144 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 

इसके अतिरिक्त 500 नए डॉक्टरों के पद भी सृजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योग हमारी पुरानी संस्कृति से जुड़ा है। योग करने से व्यक्ति निरोग रहता है तथा शारीरिक व मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है। हमें पुरातन संस्कृति और परम्परा को संजोय रखना आवश्यक है। उन्होंने दयारश घाट से मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने नौरा खण्डोल में मोक्षधाम निर्माण के लिए 05 लाख रुपये तथा सामुदायिक भवन चामत भड़ेच के लिए 05 लाख रुपये, महिला मण्डल कतयारा और चामत भड़ेच को आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए 21-21 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने मंदिर प्रबन्धन समिति चामत भड़ेच को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। 

कार्यक्रम के दौरान किशोर कृष चौहान ने योगाभ्यास की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष संजीव कश्यप, दुधारु पशु सभा सोलन के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, ग्राम पंचायत चामत भड़ेच के प्रधान गणेश दत्त शर्मा, ग्राम पंचायत देवठी के प्रधान राजेश ठाकुर,  चामत भड़ेच के पूर्व उप प्रधान इन्द्रदत्त शर्मा, जय सिंह ठाकुर, अनिता शर्मा, मदन ठाकुर, वीरेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा सहित विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *