बिलासपुर, 17 जून : घुमारवीं शहर के बीचों-बीच बनी एक निजी वाहन पार्किंग से मोटर साइकिलके चोरी होने का मामला सामने आया है। जसपाल सिंह पुत्र बलदेव सिंह गांव भदरेट तहसील घुमारवीं ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला बल्लु खरयाला में जेबीटी के पद पर कार्यरत है।
शिकायत में कहा गया कि पिछले कई महीनों से अपनी मोटर साइकिल (HP23B-6707) व अपनी कार (HP23A-8192) को शहर में बीच बल्ल नामक स्थान पर बने निजी पार्किंग में खडी करता था। शिकायतकर्ता के अनुसार बीती 9 तारीख को शाम 5.15 बजे उसने अपनी मोटरसाईकिल वहां पार्किग में खड़ी की व अपनी कार वहां से लेकर चला गया।
तीन दिन के बाद 13 तारीख को स्कूल से आने के बाद उसने अपनी कार वहां पार्किग में खड़ीकी व पार्किंग में पहले से खड़ी की गई मोटरसाईकल को लेकर घर जाना था। लेकिन देखा कि मोटरसाईकिल वहां नहीं थी। इसके बाद पार्किंग के मालिक व वहां आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता न चल पाया।
मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 45,000 रुपये थी। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक चोरी होने की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply