सोलन, 17 जून : हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 66/11 केवी विद्युत उपकेंद्र परमाणु की विद्युत आपूर्ति 19 जून, 2022 को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल परवाणू के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत 19 जून, 2022 को प्रातः 10 बजे से 05.00 बजे तक सैक्टर-1, सैक्टर-1ए, सैक्टर-2, सैक्टर-3, सैक्टर-4, सैक्टर-5, सैक्टर-6, गांव खड़ीन, जोधपुर, कामली, धागर, टीपरा, अमबोटा, टकसाल, ऊंचा परवाणू, गुम्मा, पुरला, जाबली, कोटी, चक्की मोड़, बनासर, सोगी, दत्यार, कसौली रोड़, नरयाल, नाथ का पानी, बीसीआई बियरिंग, ईएसआई अस्पताल, नगर परिषद कार्यालय परवाणू और परवाणू बाजार, पुलिस स्टेशन, गेब्रीयल रोड़, मैसर्ज गेब्रीयल (यूनिट-1 और 2), मैसर्ज ए.बी. टूल्स, मैसर्ज कोसमो फेरीटस लिमिटेड (यूनिट 1 और 2), मैसर्ज मोहाली, मैसर्ज प्यूरोलेटर तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply