जोगिंद्रनगर / लक्की शर्मा : शांति निकेतन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी रती जिला के 35 छात्रों ने अपने शिक्षक एवं शिक्षिका की अगुवाई में हर्बल गार्डन का दौरा किया। अनुसंधान संस्थान जोगिंद्रनगर के वनस्पतिज्ञ मदनलाल ने छात्रों को हर्बेरियम दिखाया व हरबेरियम में रखे गए औषधीय पौधों के दुर्लभ नमूनों की पहचान करवाई। उन्हें औषधीय पौधों के अलग-अलग भाग के लाभ भी बताए गए।
इसी दौरान सहायक वनस्पतिज्ञ महिमा ठाकुर ने बाहर रखे गमलों में उगाए औषधीय पौधों की पहचान करवाई तथा जड़ी बूटियों के लाभ भी बताए। उनके द्वारा मुख्यत: अर्जुन, भेड़ा, आमला, अश्वगंधा तथा तेजपत्ता आदि की जानकारी छात्रों को दी गई। परियोजना अधिकारी उज्जवल दीप शर्मा द्वारा इन विद्यार्थियों के भ्रमण हेतु उचित प्रबंध करवाए गए व सभी विद्यार्थी इस भ्रमण से लाभान्वित हुए।
शांति निकेतन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी रती के 35 छात्रों ने किया हर्बल गार्डन का दौरा
Tags:
Leave a Reply