सुंदरनगर,16 जून : विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जम्वाल ने वीरवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलापड़ का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने 23 लाख की लागत से सामुदायिक भवन के प्रथम तल का उद्घाटन, 3 लाख की लागत से व्यायामशाला का उद्घाटन कर क्षेत्र की जनता को सौगात दी।
इसके उपरांत उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलापड़ में अंडर-19 वर्ग की छात्राओं की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ व 5.50 लाख की लागत से नवनिर्मित सांस्कृतिक कला मंच का उद्घाटन किया। इस खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं 25 स्कूलों की 341 छात्राएं भाग ले रही हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के खेल की प्रतियोगिता होगी। अपने संबोधन में राकेश जम्वाल ने छात्रों को खेल को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेकर हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत सलापड़ महिला मंडल भवन को 2 लाख और सामान लेने के लिए 50 हजार, सलापड़ स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिताओं के लिए 11 हजार देने की घोषणा की।
Leave a Reply