ऊना, 15 जून : जनपद के एक गांव में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ 22 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि यह किशोरी करीब 2 दिन से लापता चल रही थी, जिसे पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर ढूंढ निकाला।
वहीं, किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को भी धर दबोचा है। पुलिस ने अब इस घटना के संबंध में चिकित्सकीय परीक्षण के बाद किशोरी के पिता की शिकायत के आधार पर अंब उपमंडल के तहत पड़ते नंदपुर गांव निवासी युवक के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता ने पुलिस को दो दिन पहले उसके अचानक गायब हो जाने के संबंध में शिकायत सौंपी थी। वहीं इसी युवक पर उन्होंने अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का भी आरोप जड़ा था। पुलिस को दी शिकायत में किशोरी के पिता ने अपनी बेटी और आरोपी युवक के मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध करवाए थे। इन्हीं के आधार पर पुलिस आरोपी और नाबालिग बच्ची तक जा पहुंची।
एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि फिलहाल पीडि़ता को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं।
Leave a Reply