ऊना,14 जून : जनपद के अंबोआ में पुलिस ने युवक को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम दौलतपुर चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार, एसआई अशोक कुमार की टीम गश्त पर थी कि मवा कोहला के अंबोआ रोड पर एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने की कोशिश करने लगा, तो पुलिस जवानों ने उसे पकड़ कर पूछताछ की, तो घबरा गए।
पुलिस टीम जब उसकी तलाशी ली तो उक्त युवक से 3.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान नरेश कुमार उर्फ नीटू निवासी वार्ड नंबर तीन गगरेट के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीपीओ ईलमा अफरोज ने मामले की पुष्टि की है।
Leave a Reply