शिमला, 13 जून : ऑल हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी और हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट कॉलेज टीचर्स के प्रतिनिधिमंडल ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य सचिव डॉ. आरएल शर्मा और उपाध्यक्ष डॉ. एके सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओक ओवर, शिमला में भेंट की।
प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनके विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए एक विशेष समिति गठित की जाएगी।
Leave a Reply