सोलन, 13 जून : मेले व त्यौहार हमारी संस्कृति का संरक्षण करते है। अपनी संस्कृति व सभ्यता को बचाए रखने के लिए सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ग्रीष्मोत्सव 2022 का आयोजन हिम फ्रेंड्स क्लब द्वारा किया गया। समापन समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही व प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया व कोरोना काल में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए गुरुद्वारा सिंह सभा के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के समय में गुरुद्वारा सिंह सभा ने भूखों को भोजन करवाया व ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध करवाए तथा अन्य सेवाओं से पीड़ित मानवता की जमकर सेवा की।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने अपने संबोधन में सोलन वासियों व आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति का संरक्षण करते है। वहीं, मेले के आयोजक विशाल वर्मा ने बताया कि ग्रीष्मोत्सव को करवाने का उनका मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को बेहतर मंच देना है, ताकि वह आगामी समय में अपना नाम कमा सके। इस मेले में सात दिन तक विभिन्न आयोजन आयोजित किये गये
Leave a Reply