बिलासपुर,13 जून : पुलिस थाना सदर के तहत एक ट्रक चालक ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में कार को काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि किसी को चोट नहीं आई है। वहीं कार के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में बतौर लेबोरेटरी तकनीशियन सुरेश कुमार ने कहा कि जब वह अपनी कार को जबली की ओर लेकर जा रहा था। जैसे ही वह मोतीनगर के पास पहुंचा तो वहां पर जाम लगा हुआ था। इस दौरान उसने अपनी गाड़ी लाइन में खड़ी कर दी।
वही, ट्रक चालक (HP 76-4777) तेज रफ्तार के साथ आया और कार को टक्कर मार दी। सुरेश कुमार का कहना है कि इस दुर्घटना में कार का करीब बीस हजार रुपये से अधिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply