सोलन, 12 जून : ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशु पालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर 14 जून, 2022 को सोलन ज़िला के प्रवास पर रहेंगे। वीरेन्द्र कंवर 14 जून, 2022 को दिन में 01.00 बजे कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत चायल में ग्रामीण हाट की आधारशिला रखेंगे।
ग्रामीण विकास मंत्री तदोपरान्त हिन्नर समूह में उठाऊ जलापूर्ति योजना नोहरा कुरगल टकराना का शिलान्यास करेंगे। वीरेन्द्र कंवर मेला बाबा सिद्ध चायल के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
Leave a Reply