ऊना, 12 जून : पुलिस चौकी टाहलीवाल के तहत बाथू में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई पर हमला हुआ है। लोहे की रॉड से हुए हमले में भाई लहूलुहान हुआ है। वहीं बीच बचाव करने आई भाभी पर भी रॉड से प्रहार किए। पुलिस ने घायल भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में लज्या राम निवासी बाथू ने बताया कि शनिवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर भाई खुशहाल सिंह ने लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार कर दिया है । हमले में लज्या राम लहूलुहान हो गया। लड़ाई झगड़े की आवाजें सुनकर जब पत्नी बीच-बचाव करने लगी, तो खुशहाल ने लोहे की रॉडसे पत्नी से भी मारपीट की। मामले को लेकर लज्या राम ने पुलिस को शिकायत दी है।
डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply