धर्मशाला,9 जून : विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि हिमाचल की जयराम सरकार ने प्रदेश के मेधावियों का मान बढ़ाया है। बुधवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधवियों को लैपटॉप प्रदान किए हैं। विधायक नैहरिया ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार युवाओं को पढ़ाई के साथ रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है।
इसी कड़ी में प्रदेश में सरकार ने श्रीरामानुजन छात्र डिजिटल योजना शुरू की है। योजना के तहत स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान कर रही है, जिससे कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ आधुनिकता के साथ जुड़ सके। माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से ही धर्मशाला में शिक्षा के क्षेत्र में उम्दा कार्य हो रहा है।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धर्मशाला शहर के विभिन्न स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम बनाये गए हैं। धर्मशाला में अटल आदर्श विद्यालय और होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट देकर धर्मशाला को शिक्षा हब बनाने के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं।
Leave a Reply