चंबा ,9 जून : जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में ज़िला एवं उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने को लेकर 18 जून को उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में 11 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में जिला स्तरीय समन्वय समिति के अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक उच्च शिक्षा ,जिला कल्याण अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, जिला लोक संपर्क अधिकारी, प्राचार्य राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, महाप्रबंधक राष्ट्रीय जल विद्युत निगम, अध्यक्ष व्यापार मंडल, अध्यक्ष ट्रक यूनियन और सभी गैर सरकारी सदस्यों को पत्र प्रेषित किया गया है।
Leave a Reply