सोलन, 8 जून : अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोलन द्वारा राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला की स्मारिका, निमंत्रण पत्र, ड्यूटी कार्ड, पेंफलेट, पोस्टर तथा कूपन इत्यादि के प्रकाशन के लिए मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त एवं मेला अधिकारी ज़फ़र इकबाल ने दी।
अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा मां शूलिनी मेला, 2022 में दोपहर के भोजन एवं रात्रि भोजन के लिए भोजन तैयार करने के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि 24 जून से 26 जून, 2022 तक आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेले के उपरोक्त कार्यों के लिए मोहरबंद निविदाएं अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोलन में 13 जून, 2022 प्रातः 11.00 बजे तक अथवा इससे पूर्व पहुंच जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि इन मोहरबंद निविदाओं को इसी दिन प्रातः 11.30 बजे बोलीदाताओं की उपस्थिति में अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा उनके कार्यालय में खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि भोजन के लिए निविदाएं 13 जून, 2022 को ही दिन में 12ः30 बजे बोलीदाताओं की उपस्थिति में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन कार्यालय में खोली जाएंगी।
ज़फ़र इकबाल ने कहा कि केवल उन्हीं बोलीदाताओं की वित्तीय निविदाएं खोली जाएंगी जिनकी तकनीकी निविदा मान्य होगी।
उन्होंने कहा कि निविदा प्रपत्र एवं ब्यौरे की जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोलन से किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बोलीदाता को उपायुक्त एवं अध्यक्ष शूलिनी मेला समिति सोलन के नाम पर 10 हजार रुपये की एफडीआर अथवा डिमांड ड्राफ्ट अग्रिम राशि के रूप में देना होगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोलन से प्राप्त की जा सकती है।