चैलचौक, 7 जून : अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक के स्कूल ऑफ फार्मेसी में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। हर्षोल्लास के साथ आयोजित फेयरवेल पार्टी में बी फार्मेसी से किडिन भूटिया को मिस तथा पंकज को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। आंचल मिस तथा अभिषेक मिस्टर पर्सनेलिटी बने।
स्कूल ऑफ फार्मेसी के डीन डा. अमित चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा डी फार्मेसी से टविंदरा को मिस तथा राहुल को मिस्टर फेयरवेल चुना गया, जबकि कंचन मिस और संदीप मिस्टर पर्सनेलिटी बने। यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डा. ललित अभिलाषी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
फेयरवेल पार्टी में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. एचएस बन्याल ने भी सफलता प्राप्त करने लिए छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर डा. प्रोमिला अभिलाषी, डॉ सचिन गोयल, ई. कपिल कपूर और डा. शिवानी सिंगला सहित विभिन्न विभागों के डीन और स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
Leave a Reply