महाविद्यालय कफोटा के NSS छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान  

 नाहन/ अंजू शर्मा : राजकीय महाविद्यालय कफोटा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया है। जहां छठे दिन सुबह सभी स्वयंसेवकों ने नजदीकी गांव बोकाला की गलियों व बावड़ी की सफाई की व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों तक जानकारी पहुंचाई। 

NSS के सभी स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के कारण, प्रभाव तथा निवारण,सफाई व स्वच्छता, राष्ट्रीय एकता, मतदान जागरूकता” व मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण विषय पर बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम में (प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष) सुरंजन कपूर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

 वही विशेष अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह शास्त्री ( केंद्रीय हाटी समिति महासचिव) मौजूद रहे। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को हाटी समुदाय के प्रमुख रीति – रिवाज, खान – पान , रहन – सहन तथा हाटी समुदाय की प्रमुख सांस्कृतिक विरासत की बहुमूल्य जानकारी से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में प्रो.रमेश शर्मा (कार्यवाहक प्राचार्य) प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. सतपाल, दिनेश पुंडीर, विकेश शर्मा एवं राहुल शर्मा भी उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *