चंबा : चुनाव याचिकाओं का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाए अधिकारी

चंबा, 4 जून : राज्य चुनाव आयुक्त अनिल कुमार खाची ने आज चंबा के एनआईसी कक्ष में पंचायती राज संस्थाओं  व शहरी निकायों की चुनाव प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। 

बैठक के दौरान उन्होंने जिला चंबा में जिला परिषद वार्ड , पंचायत समिति वार्ड , कुल पंचायत, पंचायत वार्ड, शहरी निकायों के बारे व मतदाता सूची से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के बारे में आमजन तक जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए ताकि समय रहते दावे व आक्षेप प्रस्तुत किए जा सके। उन्होंने चुनाव याचिकाओं का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने निर्वाचन व्यय की समीक्षा करते हुए जिला परिषद उम्मीदवारों एवं शहरी निकाय चंबा, डलहौजी व चुवाड़ी के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखा का भी आंकलन किया। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के वार्डो की जियो मैपिंग करने को भी कहा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्वाचन व्यय सीमा और नोटा से संबंधित सुझावों पर अधिकारियों के साथ चर्चा भी की। बैठक में उपायुक्त चंबा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डीसी राणा ने गणना स्थल और निर्वाचन नियमावली से संबंधित सुझाव भी रखे जिस पर राज्य चुनाव आयुक्त ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाते हुए सुझाव पर विचार विमर्श करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चंबा अक्षित  गुप्ता मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *