जोगिंदर नगर/लक्की शर्मा : साकेत वासी श्री श्री 108 श्री गोविंद दास वैष्णव की पांचवी पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर श्री रामकृष्ण आश्रम लदरूहीं में चल रही श्री राम कथा,महालक्ष्मी महायज्ञ व राष्ट्रीय संत सम्मेलन के सफल समापन पर अखिल भारतीय सन्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत श्री श्री 108 राम मोहन दास रामायणी जी महाराज ने बताया कि 24 मई से 1 जून तक चल रहे कार्यक्रम के पूर्णाहुति दिवस पर श्रीकृष्ण जी को छपन्न भोग लगाया गया। जिसे विशेष रूप से बनारस से पहुंचे पूज्य लालदास जी महाराज द्वारा अपने हाथों से शुद्ध सात्विक तरीके से बनाया गया।
उन्होंने कहा कि 24 मई से 1 जून तक लगातार प्रातः काल 7 से 9 बजे तक देवताओं का पूजन,8:30 से 12:30 तक हवन यज्ञ दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक श्री राम कथा श्रवण,शाम को 5 से 6 बजे तक नित्य श्री संतों के प्रवचन व आशीर्वाद व रात्रि की 8 से 10 बजे तक भक्तजनों ने आनंद लिया व उसके बाद प्रातः काल 8 से 11 बजे बाल भोग, दोपहर को लंगर व रात्रि को सभी के लिए दयालु प्रसाद का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी भक्तजनों ने दिल खोलकर अपना सहयोग दिया। उन्होंने इस आयोजन की सफलता के लिए जोगिंदर नगर प्रशासन, स्थानीय जनता अपने अनुयायियों व मीडिया का आभार व्यक्त किया। जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया।
Leave a Reply