संघ लोक सेवा आयोग के दिशा निर्देशों की करें अनुपालना: डीसी
धर्मशाला,01 जून : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 5 जून 2022 को सिविल सेवा की प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर परीक्षा पर्यवेक्षक तथा केंद्र प्रभारियों के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने परीक्षा की प्रक्रिया तथा पारदर्शिता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही संघ लोक सेवा आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के संचालन में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाए। इस बाबत केंद्र प्रभारी भी परीक्षा से पहले पर्यवेक्षकों के साथ आवश्यक बैठक कर लें ताकि सभी को नियमों और निर्देशों के बारे में जानकारी मिल सके। उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा लिखित परीक्षा के लिए धर्मशाला में भी तीन परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। धर्मशाला में पहली मर्तबा परीक्षा केंद्र बनाने की अनुमति प्रदान की गई।
उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, राजकीय (छात्रा)वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों से परीक्षा केंद्रों में विद्युत, पेयजल तथा बैठने की उचित व्यवस्था समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुलिस कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा में परीक्षा केंद्र के होने से जिला के साथ-साथ अन्य साथ लगते जिलों के उम्मीदवारों को बहुत सहूलियत होगी और उन्हें परीक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। परीक्षा का आयोजन कोविड नियमों का पालन करते हुए दो सत्रों में किया जायेगा। पहला सत्र प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक तथा दूसरा सत्र 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में आना होगा। इस अवसर पर एडीसी गंधर्वा राठौढ सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply