नेरचौक, 31 मई : अभिलाषी ग्रुप के जीनीयस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नेरचौक में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने नशे के प्रति समाज को जागरूक होने का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य ने भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि यह दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है। सर्वप्रथम विश्व स्वास्थ्य सभा ने 7 अप्रैल 1988 को विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में आयोजित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया था। इसका प्राथमिक उद्देश्य न केवल तंबाकू के उपयोग के खतरों के बारे में लोगों को जागरूक करना है, बल्कि तंबाकू कंपनियों के व्यावसायिक प्रथाओं के विकास को भी हतोत्साहित करना है।
इसके बाद स्कूल के प्रांगण से भंगरोटू तक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति सचेत किया गया। इस अवसर पर अभिलाषी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ आर के अभिलाषी, प्रबंध निदेशक डॉ एलके अभिलाषी, सचिव नरेन्द्र कुमार, प्रबंधक प्रियंका अभिलाषी तथा प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों व समाज में नशे के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में रत्ती के बीएमओ डॉ. के आर शर्मा और पार्षद मीना कुमारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम मे अभिलाषी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के एडमिनिस्ट्रेटर पदम सिंह और प्राचार्य प्रो. दीपक शांडिल्य ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया।
Leave a Reply