सोलन, 30 मई : ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन द्वारा सोमवार को नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भोगपुर एवं साथ स्थित 15 विभिन्न ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंशु चैधरी ने की।
अंशु चैधरी ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर अनेक मामले पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी से सुलझाए जा सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि सभी प्रतिनिधियों को भारत के संविधान तथा पंचायती राज अधिनियम की उचित जानकारी हो। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही यह विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ग्राम पंचायत प्रतिनिधि अपने अधिकारों का उचित निर्वहन करें।
ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने इस अवसर पर सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि शिविर में प्रदान की जा रही जानकारी को समझें और अन्य को भी इससे अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी को भारत के संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं कत्र्वयों की जानकारी होना भी आवश्क है। शिविर में पंचायती राज अधिनियमों के विभिन्न प्रावधानों की सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित प्रतिनिधियों को निःशुल्क कानूनी सहायता, घरेेलू हिंसा अधिनियम, लोक अदालत, पीड़ित राहत योजना, राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
नालागढ़ न्यायालय की अधिवक्ता सुमन कसैक रजंन ने भी इस अवसर पर विभिन्न विधिाक जानकारियां प्रदान कीं। इससे पूर्व नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत नण्ड में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंशु चैधरी ने पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों को अन्य विधिक प्रावधानों के साथ मोटर वाहन अधिनियम, मध्यस्थतता, मोबाईल एप्लीकेशन इत्यादि की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अधिवक्ता मनीष डडवाल ने घरेलू उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम, ठोस कचरा प्रबन्धन अधिनियम तथा पुलिस द्वारा हिरासम में लिए गए व्यक्तियों के अधिकारों के विषय में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नण्ड की प्रधान सपना देवी, क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
Leave a Reply