बिलासपुर, 29 मई : पुलिस थाना घुमारवीं के तहत एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर रास्ता रोककर गाली गलौच करने व मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में नीरज कुमार पुत्र रमेश चंद गांव अमरपुर ने कहा कि वह पेशे से चालक है। डंगार में टाइलों की गाड़ी खाली करके अपने घर अमरपुर की ओर आ रहा था।
अमरपुर सड़क पर रविंद्र कुमार पुत्र रमेश चंद गांव रच्छेड़ा व शुभम आए, और रास्ता रोककर गाली गलौच करने लगे और किसी नुकीली वस्तु से उसके बाएं कान पर प्रहार कर दिया जिससे उसके कान पर चोट आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है।
Leave a Reply