सरवीण चौधरी ने 80 लाख से निर्मित आधुनिक बीज वर्गीकरण केन्द्र का किया शुभारंभ

धर्मशाला, 26 मई : मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा शाहपुर के झुलाड़ में कृषि फार्म के परिसर में किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस अवसर पर उन्होंने झुलाड़ में ही 80 लाख से बने आधुनिक बीज वर्गीकरण केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस केंद्र के शुरू होने से किसानों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। प्रतिदिन 250 से 300 किवंटल गेहूं तथा धान की ग्रेडिंग का कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र जिला कांगड़ा में पहला आधुनिक केन्द्र है, जिससे किसानों को उन्नत किस्म के बीज मिलेंगें।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा की जयराम सरकार ने किसानों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जल से कृषि को बल, मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाउस, मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस रेनोवेशन, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना तथा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा इत्यादि योजनाएं आरम्भ की हैं जिससे किसानों की आर्थिकी और अधिक सुदृढ़ होगी।

उन्होंने जानकारी दी कि शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत चंबी में सब्जी मंडी खोलने की लगभग सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। सब्जी मंडी शुरू होने पर किसानों को उनके अपने विभिन्न उत्पाद बेचने में सहूलियत होगी। उन्होंने किसानों से धान, गेहूँ, मक्की के साथ साथ नकदी फसलें उगाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि शाहपुर में शीघ्र ही एक बड़े किसान मेले का आयोजन भी किया जाएगा।

 इसके उपरांत उन्होंने 25 उत्कृष्ट किसानों को उनके विभिन्न उत्पादों के लिए सम्मानित भी किया तथा उपस्थित सभी किसानों को बीज और खाद वितरित किए। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राहुल कटोच ने मुख्यातिथि तथा अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत किया। कृषि विभाग उत्तरी क्षेत्र के अतिरिक्त निदेशक डॉ. बीआर तखी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी दी तथा कार्यक्रम में आने पर मंत्री का आभार जताया। विभाग द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर डॉ. मुरारी लाल , उपनिदेशक बागवानी डॉ. कमलशील नेगी, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य दीपक अवस्थी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मनजीत, राकेश मनु, जोगिंदर  कटोच, रेहलु प्रधान सीमा, नवीन ठाकुर, पार्षद आजाद, जिगर, पूर्व जिप सीमा, बागवानी अधिकारी संजीव कटोच, कृषि विभाग के ऋषि एवं शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पवन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या किसान तथा बागवान उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *