जरा सी बारिश ने खोली भरेड़ी बाजार की स्वच्छता की पोल, गंदगी से नालियां चोक…. 

हमीरपुर, 26 मई : उपमंडल भोरंज के भरेड़ी बाजार में जरा सी बारिश होने पर पूरे बाजार में गंदगी का साम्राज्य फैल गया है। थोड़ी सी बारिश होने के कारण पूरी गंदगी बाजार में फैल चुकी है जिससे बदबू व चलने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि भरेड़ी बाजार में लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई गई नालियां भी पूरी तरह से कूड़े से भर चुकी है। उनमें भी गंदगी फैली हुई है, बदबू से जीना बेहाल हो गया है।

भरेड़ी बाजार 3 पंचायतों पपलाह, धमरोल व गरसाहड़का संगम स्थल है। यह बाजार इन तीनों पंचायतों के अंतर्गत आता है, लेकिन पंचायतें भी बाजार को स्वच्छ रखने में नाकाम सिद्ध हो रही है। पंचायतें भी बाजार की स्वच्छता के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं। लोक निर्माण विभाग भी सुस्त पड़ा हुआ है, जो नालियां सड़क के किनारे बनी हुई है पूरी तरह से भरी हुई हैं। उनको भी विभाग द्वारा साफ नहीं किया जा रहा है, जिस कारण भरेड़ी में चारो तरफ गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है।

हालांकि भोरंज में लोक निर्माण विभाग का डिवीजन तो बन गया है, एक्सईन स्तर तक के अधिकारी यहां पर सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन फिर भी नालियां जो मलबे से भर चुकी हैं उन्हें भी दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। 

उधर इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग भरेड़ी के जेई सोहारु राम का कहना है कि भरेड़ी बाजार में जो सड़क के किनारे नालियां हैं, अगर वह भर गई हैं तो उन्हें शीघ्र ही साफ करवाया जाएगा, ताकि बाजार में गंदगी ना फैले।

इस बारे में ग्राम पंचायत प्रधान गरसाहड़ रेखा कुमारी का कहना है कि अगर बाजार में इस तरह की समस्याएं आ रही है तो शीघ्र ही बाजार कमेटी का भी निर्माण किया गया है। उनके पदाधिकारियों के साथ बैठक करके समस्या का कोई ना कोई समाधान निकाला जाएगा। सड़क किनारे की नालियों को भी साफ करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया जाएगा।

उधर इस संदर्भ में बाजार कमेटी के उपप्रधान दीप चंद का कहना है कि अगर बारिश के कारण बाजार में इस तरह से गंदगी फैली है तो शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा अगर नालियां बंद हैं तो उन बंद पड़ी नालियों को भी खुलवाया जाएगा, ताकि बाजार में स्वच्छता बनी रहे।

इस संदर्भ में ग्राम पंचायत धमरोल की प्रधान बीना देवी का कहना है कि भरेड़ी बाजार तीनों पंचायतों ग्राम पंचायत धमरोल गरसाहड़ व पपलाह के अंतर्गत आता है। अतः सभी पंचायत प्रतिनिधियों को मिलकर बाजार को स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। अगर बाजार में गंदगी फैली है तो इसके समाधान के लिए शीघ्र ही सभी से वार्तालाप करके बाजार की स्वछता को बरकरार रखा जाएगा। 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *