नाहन,24 मई : विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डॉ. राजीव बिंदल ने गत बुधवार सायं नाहन विधानसभा क्षेत्र के बनकला पंचायत में नव स्तरोन्नत राजकीय माध्यमिक पाठशाला कून का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा क्षेत्रवासियों को माध्यमिक स्कूल खुलने की बधाई दी।
डॉ. राजीव बिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य नाहन निर्वाचन क्षेत्र का संपूर्ण विकास और जनसेवा है। जनता की सेवा और विकास कार्यों के लिए हम अथक दिन-रात कार्य कर रहे हैं। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के आशीर्वाद से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की जा रही हैं।
डॉ बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने हाल ही के सतीवाला प्रवास के दौरान नाहन निर्वाचन क्षेत्र के लिए कई ऐतिहासिक घोषणाएं की थी जो फलीभूत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कौलांवाला भूड़ के रीगड़वाला में नई प्राथमिक पाठशाला का शीघ्र उदघाटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने रिगड़वाला के लिए नई प्राथमिक पाठशाला खोलने की स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला देवका, राजकीय माध्यमिक पाठशाला नलका और राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोदेवाला को स्तरोन्नत कर उच्च विद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया है। इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय बोहलियों, राजकीय उच्च विद्यालय जंगलाभूड़ और राजकीय उच्च विद्यालय टोकियों को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का दर्जा दिया गया है।
डॉ बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में के नये स्कूलों भवनों के निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है जबकि स्कूलों के भवनों की मुरम्मत के लिए 1 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मंडल महामंत्री मनीष चौहान, तपेन्द्र शर्मा के अलावा, बनकला पंचायत की प्रधान रजनी किटटी, पूर्व बीडीसी सदस्य स्नेह लता, पूर्व प्रधान ज्ञान चंद चौहान, मंडल उपाध्यक्ष मलकीयत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, मंडल सचिव वीरेन्द्र ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक चौहान, महामंत्री राजीव, सतीवाला के प्रधान कमल शर्मा और क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Leave a Reply