सोलन,22 मई : उपमंडल स्तरीय विधिक सेवाएं समिति सोलन के सौजन्य से सोलन स्थित साई संजीवनी अस्पताल में रक्तदान शिविर व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलीय विधिक सेवाएं समिति की अध्यक्ष गुरमीत कौर ने की।
उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में जिला अधिवक्ता संघ सोलन, आईटीआई, कॉलेज के विद्यार्थियों तथा स्थानीय लोगों सहित 51 लोगों ने रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित लोगों को विभिन्न कानूनों पहलुओं की भी विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।
Leave a Reply