धर्मशाला, 19 मई : पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए विकास खण्ड देहरा, ग्राम पंचायत ध्वाला में जूट उत्पाद उद्यमी का 13 दिन का प्रशिक्षण दिया गया।
यह जानकारी देते हुए निदेशक आरसेटी महिन्द्र शर्मा ने बताया कि गांव ध्वाला से स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं को जूट के बैग, शॉपिंग बैग, कैरी बैग, स्कूल बैग और ऑफिस बैग इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया ताकि महिलाएं अपना स्वयं का रोजगार आरम्भ कर आजीविका अर्जित कर सकें।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में संस्थान द्वारा डेयरी फार्मिग एवं केंचुआ खाद बनाने का 10 दिन, प्लविंग के कार्य का 30 दिन, सिलाई और कढ़ाई का 30 दिन, मुर्गी पालन का 10 दिन और कृषि उद्यमी का 13 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नजदीक राजकीय डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम के नजदीक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक से उनके दूरभाष नम्बर 9459900660 एवं कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-227122 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply