जोगिंद्रनगर /लक्की शर्मा : लडभडोल पंचायत के पूर्व प्रधान सुधीर शर्मा के घर का दरवाजा तोड़ चोरी की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है। परिजनों को वारदात का पता उस समय चला जब प्रधान की पत्नी ने देखा कि दरवाजे के साथ एक लंबा सरिया पड़ा हुआ था। सीलिंग की एक सीट भी टूटी हुई पाई गई।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी लड़भड़ोल को दी। पुलिस ने मौके का जायजा लिया और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी। बता दें कि बीते 2 दिन पहले मंगलवार की रात को चोरों द्वारा स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ने की भी कोशिश की गई थी। वही उसी रात चोरों ने क्षेत्र के गांव में नाग मंदिर में भी दान पत्र को तोड़कर हजारों रुपए की राशि चुराई गई थी।
Leave a Reply