सोलन,17 मई : नालागढ़ शिक्षा खण्ड के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दभोटा के विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन मेधावी छात्रों ने स्कूल का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपने गांव का नाम भी रोशन किया है।इस दौरान प्रधानाचार्य ने शुभम, नवजोत कौर, हरप्रीत कौर, हरजीत कौर, प्रियंका व जतिन को मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य नरेश चंद, सचिन, मनोज, वीना, सुनीता, मुरारी लाल, दिनेश सहित समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
Leave a Reply