कांगड़ा,18 मई : जिला पुलिस ने दो युवकों को डेढ़ किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात वह पुलिस टीम के साथ लेतरी में रात्रि गश्त व ट्रैफिक चैकिंग में व्यस्त थे।
इसी दौरान ASI वीरेंद्र सिंह ने फोन कर सूचित किया कि कार (HP40B-5670) में संदिग्ध सामग्री आ रही है। तभी पुलिस टीम सतर्क हो गई व कार के वहां पहुंचते ही उसे चैकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने पर बैग से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान चमन लाल व अर्जुन सिंह निवासी सुतराहड़ डाकघर पंजाहड़ा तहसील नूरपुर के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी नशे की खेप के साथ पकड़े जा चुके हैं। पुलिस को तीन दिन पहले सूचना मिली थी कि आरोपी दो-तीन दिन के भीतर कुल्लू से चरस लेकर नूरपुर आ रहे हैं। आरोपियों को आज बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। एएसपी ने बताया कि आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके पुलिस ने डेढ़ किलो चरस अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply