ऊना : 22 वर्षीय युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, बिगड़ी तबीयत  

ऊना, 17 मई : उपमंडल अम्ब में 22 वर्षीय युवक ने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम धंधडी निवासी (22) मनोज कुमार ने गलती से घर में पड़ी सल्फास की गोली निगल ली। 

युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा सिविल अस्पताल अंब लाया गया। युवक की हालत में सुधार न होता देख डॉक्टर ने उसे गंभीर अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया। लेकिन युवक के स्वजन उसे उपचार के लिए डीएमसी लुधियाना ले गए।  

उधर, थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान लिए हैं। जिसमें उसने तबीयत बिगड़ने का कारण गलती से जहरीला पदार्थ निगलना बताया है। वहीं, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *