हमीरपुर,16 मई : स्थानीय नगर पंचायत के पुराने बस अड्डे से 14 मई दोपहर दिनदहाड़े चोरी हुई स्कूटी को मैड कस्बे से बरामद कर लिया गया हैँ l मिली जानकारी के अनुसार भोटा पुलिस को मैड कस्बे से एक व्यक्ति का फ़ोन आया कि एक स्कूटी लावारिस जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सुनसान जगह पर खड़ी हैँ।
भोटा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उक्त स्कूटी को बरामद कर लिया है। शातिर चोर स्कूटी को एकांत जगह पर छोड़कर लॉक लगा कर भाग गए। पुलिस द्वारा स्कूटी मालिक से स्कूटी की दूसरी चाबी मंगाकर स्कूटी को लाया गया। फिलहाल स्कूटी चोर का कोई सुराग नहीं लगा पाया है।
Leave a Reply