चैलचौक,16 मई : अभिलाषी ग्रुप पब्लिक स्कूल चैलचौक में स्कूल संसद के लिए चुनाव करवाए गए। स्कूल के हैड ब्वॉय के लिए शिव महाजन और दुष्यंत के बीच में मुकाबला हुआ, जिसमें शिव महाजन विजयी रहे। स्कूल की हैड गर्ल के लिए धु्रविता सोनी, रिया और गरिमा चौहान ने चुनाव लड़ा, जिसमे ध्रुविता सोनी विजयी रही।
वाइस हेड ब्वॉय के लिए आरव वर्मा और आदित्य के बीच हुए मुकाबले में आरव वर्मा और वाइस हेड गर्ल के लिए महक, अक्षरा, जेनिया और विनीता के बीच में हुए मुकाबले में विनिता विजयी रही।
स्कूल प्रधानाचार्य राजेश सोयल की अध्यक्षता में स्कूल संसद के लिए चुने गए छात्रों को उनके पद और कार्य की शपथ भी दिलाई गई। अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आर के अभिलाषी, एमडी डॉ. ललित अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार, डॉ. नर्बदा, डॉ. प्रोमिला और राजेश सोयल ने चुने हुए छात्रों को बधाई दी।
Leave a Reply