घुमारवीं, 15 मई : विधानसभा क्षेत्र के घुमारवीं मिलन पैलस में रविवार को खेल, युवा मामले और सूचना एवं प्रसारण केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुछ समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जबकि कुछ के जल्द निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
वहीं, मीडिया से बात करते हुए घुमारवीं आगमन पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं आम जनता से और कोविड के समय बेहतरीन कार्य करने वालो से मिलने आया हूं। वहीं, सोशल मीडिया में लोगों द्वारा अनुराग को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चाओं को लेकर पूछे सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चर्चाएं चलती रहती हैं, लेकिन फैसला तो हाईकमान द्वारा ही लिया जाता।
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार अच्छा कार्य कर रही है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, जिला भाजपा कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।