हमीरपुर, 15 मई : उपमंडल बड़सर के अंतर्गत पुलिस ने 31 वर्षीय युवक से 2.660 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बड़सर के गलु में नाका लगाया था। इस दौरान एक युवक को तलाशी के लिए रोका गया, जिससे चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी युवक की पहचान अमित कुमार शर्मा सपुत्र किशोरी लाल निवासी गाँव भाटी डाक खाना मोहि तहसील हमीरपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply