सोलन , 15 मई : अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश सोलन वीरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सोलन जिला के सभी न्यायालयों में किया गया।
यह जानकारी देते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन अंशु चैधरी ने बताया कि जिला सोलन के उपमण्डल सोलन, नालागढ़, कसौली, अर्की, तथा कण्डाघाट में 12 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5001 मामलों को सुनवाई के लिए लोक अदालत की विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया, जिसमें से 3514 मामलों का निपटारा विभिन्न पक्षों की आपसी सहमती से किया गया। उन्होंने बताया कि इन मामलों में कुल समझौता राशि 8 करोड़ 1 लाख 29 हजार 2 सौ 87 रूपये रही।
Leave a Reply