चंबा, 14 मई : केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इनडोर खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री आज चंबा के ऐतिहासिक चौगान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं युवा प्रोत्साहन पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा।
जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दस-दस जिम खोलने की घोषणा करते हुए अनुराग ठाकुर ने युवाओं में शारीरिक दमखम को बनाए रखने के लिए इनका बेहतर उपयोग बनाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में उपयोगिता के आधार पर विधानसभा क्षेत्र बार इनकी संख्या को सौ तक बढ़ाया जाएगा।
जिला की विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों और अर्जित उपलब्धियों का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सोच और नवभारत निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विकास की दृष्टि से पिछड़े जिलों के लिए आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरू किया गया। आकांक्षी जिला में शुक्रवार को विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंबा में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने और 507 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन भवन का श्रेय केंद्र और राज्य सरकार को जाता है ।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 62 करोड 38 लाख रुपए की राशि खर्च कर 44203 पेंशन धारकों को लाभान्वित किया गया। जल जीवन मिशन के तहत 77 करोड़ 54 लाख रुपए व्यय कर हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य हासिल किया गया। वर्तमान में सड़क सुविधा, पेयजल योजनाओं, सिंचाई योजनाओं , सामाजिक सेवा क्षेत्र, किसानों- बागवानों की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोरोना संकट के दौरान चुनौतियों के बावजूद बेहतर व्यवस्था रखी गई। देश में लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाने के साथ अन्य देशों को भी वैक्सीन की आपूर्ति की गई।
इस दौरान श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से क्रिकेट केंद्र चंबा और मेहला का शुभारंभ किया । उन्होंने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत चम्बा में तैयार किए गए थीम सॉन्ग के कंपोजर और गायकों,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मास्टर ट्रेनर को सम्मानित करने के साथ विभिन्न खेल संस्थाओं को खेल सामग्री भी प्रदान की । इससे पहले उपायुक्त ने केंद्रीय मंत्री और उपस्थित सभी गणमान्य विभूतियों का विधिवत स्वागत किया ।
इस अवसर पर विधानसभा में मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल, विधायक जियालाल कपूर , अध्यक्ष कृषि उपज एवं विपणन समिति डी एस ठाकुर, अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी, अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैय्यर , जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे
Leave a Reply