नेरचौक, 13 मई : अभिलाषी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित किए गए नर्सिस वीक के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। कबड्डी और खो खो का फाइनल पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सेकंड ईयर की छात्राओं ने जीता। जबकि वॉलीबॉल और रस्साकशी में जीएनएम की छात्रा विजेता रही।
क्रिकेट में जीएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा और म्यूजिकल चेयर में पूजा नेगी विजेता रही। लेमन रेस में ज्योति, थ्री लेग रेस में ऐश्वर्या और डिंपल तथा बोरी रेस में पल्लवी ने पहला स्थान प्राप्त किया। चैस और कैरम के दोनों खिताब चेबंग ने जीते। ग्रुप डांस मे जीएनएम फर्स्ट ईयर और सोलो डांस में लतेश तथा ग्रुप सौंग मे बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर तथा सोलो सॉन्ग में ज्योति ने पहला स्थान प्राप्त किया।
मेहंदी कम्पीटीशन मे साक्षी, रंगोली में ऐश्वर्या, योगिता और भानू तथा पोस्टर प्रतियोगिता में शालिनी पहले स्थान पर रही। नर्सिस वीक के समापन समारोह में अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आर के अभिलाषी ने इस सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया।
Leave a Reply