चंबा, 12 मई : केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 13 मई को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं युवा प्रोत्साहन पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री चंबा के चौगान से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से क्रिकेट केंद्र चंबा और मेहला का शुभारंभ भी करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि अनुराग सिंह ठाकुर इस दौरान स्वयं सहायता समूह एवं विभिन्न गैर सरकारी संगठनों द्वारा स्थापित प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण और उनसे बातचीत करने के साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत चम्बा में तैयार किए गए थीम सॉन्ग के कंपोजर और गायकों को सम्मानित करने के साथ विभिन्न खेल संस्थाओं को खेल सामग्री प्रदान करेंगे।
उपायुक्त ने ये भी बताया कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री जिला में विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा के लिए बचत भवन में आयोजित होने वाली बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का रात्रि ठहराव चंबा में रहेगा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री 14 मई को चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटी में सुबह 8.30 बजे लोक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे ज़िला कांगड़ा के लिए रवाना होंगे।
वही, कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग द्वारा ट्रेफिक मैनेजमेंट प्लान जारी किया गया है। जारी ट्रेफिक मैनेजमेंट प्लान के अनुसार अनुसार तीसा और सलूणी क्षेत्रों से आने वाली बसों के यात्री बालू पुल के समीप पक्का टाला मार्ग पर उतरेंगे । इन क्षेत्रों की बसों की पार्किंग व्यवस्था साहू रोड पर रहेगी ।
भरमौर से आने वाली बसें अपनी सवारियों को चामुंडा सड़क और सुराड़ा में उतारेगी इनकी पार्किंग व्यवस्था साहू व सिल्लाघ्राट सड़क में रहेगी । इसी तरह जोत -चुबाड़ी वाया जोत की तरफ से आने वाली बसें भरमौर चौक पर अपनी सवारियों को उतारेगी । बसों की पार्किंग वन विभाग की चेकपोस्ट करियां से आगे रहेगी ।
बनीखेत क्षेत्र की तरफ से आने वाली बसों के यात्री भरमौर चौक पर उतरेंगे । इनकी पार्किंग व्यवस्था भी वन विभाग की चेकपोस्ट करियां से आगे होगी । साहू की तरफ से आने वाली बसों को अपने यात्रियों को फुल्लणू टाला या बालू में उतारना होगा । इनके लिए पार्किंग व्यवस्था तीसा सड़क में रहेगी ।
पुलिस द्वारा जारी किए गए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के अनुसार सभी हल्के वाहन पुलिस मैदान बारगाह में पार्क होंगे । पुलिस मैदान बारगाह के भर जाने के पश्चात अन्य हल्के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था साहू सड़क, सिल्लाघ्राट सड़क, तीसा सड़क,जोत सड़क , साच संपर्क सड़क, पनेला सड़क ,निर्माणाधीन सूही माता सड़क, चामुंडा सड़क में रहेगी ।
Leave a Reply