धर्मशाला में ईट राईट मेले का आयोजन 13 मई को

धर्मशाला, 12 मई : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक दिवसीय ईट राइट मेले का आयोजन शुक्रवार 13 मई को पुलिस ग्राउंड में किया जा रहा है। इस मेले के आयोजन के जरिए लोगों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक कराया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मेले का शुभारंभ प्रातः 10 बजे विधायक विशाल नैहरिया करेंगे जबकि सायं मेले के समापन अवसर पर उपायुक्त, डॉ. निपुण जिंदल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे ईट राइट मेले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले सिंथेटिक ट्रैक में प्रातः सात बजे वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा स्लो साइकिलिंग रेस भी होगी। मेले में प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैफ प्रतियोगिता, तम्बोला और महिलाओं के लिए रस्साकशी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोक नृत्य की प्रस्तुतियां भी होंगी। मेले में दो बजे फूड साइंस क्विज, फूड एक्सपर्ट टाक का आयोजन भी किया जाएगा। फूड साइंस क्विज में धर्मशाला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों की टीमें भाग लेंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस मेले का खास आकर्षण यहां लगने वाले हेल्दी फूड के स्टाल रहेंगे। इसके अलावा हिमालय जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के हैल्थ फूड प्रोडक्टस का स्टाल, कांगड़ा चाय उद्योग के विभिन्न स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद का स्टाल, घीए के लडडू के अलावा कई दूसरे फूड प्रोडेक्टस के स्टाल भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आटा मोमो का स्टाल भी आर्कषण का केंद्र रहेगा। आटा मोमो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक नहीं है क्योंकि इसमें मैदा इस्तेमाल नहीं किया गया हैै।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *