ऊना, 12 मई : शहर के वार्ड नंबर सात की एक महिला पर पुमा नाम का नकली सामान बनाकर बेचने का आरोप लगा है। पुलिस ने नंगल के एक व्यक्ति की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहाली में आरके एंड एसोसिएट बतौर जांच अधिकारी मुकेश कुमार निवासी नंगल ने बताया कि ऊना शहर की रीता देवी ने अपने मकान के साथ बने दो कमरों के अंदर फैक्ट्री लगाई है, जिसमें वह हमारी अधिकृत कम्पनी के नाम से नकली कपड़े अपनी फैक्टरी में तैयार करके मार्केट में सप्लाई करती है, जिससे हमारी कंपनी व सरकार को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हो रहा है। पुलिस ने मुकेश कुमार की शिकायत पर रीता देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply