हमीरपुर : कांग्रेस ने घेरी भाजपा, बोले जयराम तुम एक काम करो कुर्सी छोड़ो आराम करो

हमीरपुर, 10 मई : बड़सर ब्लॉक कांग्रेस ने सोमवार को विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर मैहरे बाजार में सरकार के प्रति रोष रैली व धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और भृष्टाचार के मामले को लेकर घेरा तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। 

कांग्रेस की इस रोष रैली में बड़सर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भी नारे बाजी करते हुए सरकार को कड़े हाथों लिया। बड़सर कांग्रेस ने इस दौरान पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले मे सीबीआई जांच करवाने के लिए एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा के माध्यम से माननीय राज्य्पाल को ज्ञापन भी भेजा है। ब्लॉक कांग्रेस द्वारा भेजे गए इस ज्ञापन मे कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती मामला एक गंभीर मामला है जिससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य जुडा हुआ है। 

उन्होंने कहा है कि सरकार ने आनन-फानन में इस मामले की जांच के लिए एसआईटी कमेटी का गठन किया है जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल है। जबकि इस पूरे मामले में पुलिस विभाग का हाथ है ऐसे में पुलिस के खिलाफ ये न्याय संगत नहीं है। इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होना बहुत जरूरी है ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके। 

जयराम तुम एक काम करो, कुर्सी छोड़ो आराम करो

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि सरकार के संरक्षण में प्रदेश में बेरोजगारी, भृष्टाचार और महंगाई को बढ़ावा मिला है। सरकार के संरक्षण में अधिकारी व विभाग भृष्टाचार मे संलिप्त है, लेकिन सरकार जानबूझ कर अनजान बनने का नाटक करती आ रही है। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक प्रदेश की राजधानी में पंहुच कर झंडे लहराते है और सरकार व पुलिस विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगती। इससे लगता है कि सरकार खुद लाचार व उनका ख़ुफ़िया तंत्र पंगू हो चूका है, जिसका असमाजिक तत्व राजधानी में इस तरह का कृत्य करने मे कामयाब हुए है। 

उन्होंने नारा लगाते हुए कहा कि जयराम तुम एक काम करो कुर्सी छोड़ो आराम करो। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ जयराम सरकार को महंगा पड़ेगा। प्रदेश का एक-एक युवा आगामी चुनावों मे उनके भविष्य से हो रहे खिलवाड़ का हिसाब करेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश को चलाने मे नाकामयाब साबित हो रहे है, इसके लिए उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए वैसे भी आगामी चुनावों मे उन्हें जनता घर बैठाने ही वाली है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *