ऊना, 10 मई : पुलिस थाना हरोली के तहत लालूवाल में एक महिला अध्यापिका से चैन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दुलैहड़ स्कूल की अध्यापिका अनुराधा रोजाना की तरह सोमवार को छुट्टी के बाद स्कूटी पर घर जा रही थी। लालूवाल में दो बाइक सवारों ने चलती स्कूटी पर महिला के गले से सोने की चैन उतार कर मौके से फरार हो गए।
महिला द्वारा इस संदर्भ में टहलीवाल चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।
Leave a Reply